18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभाषा कार्यान्वयन में मिले बीसीसीएल को कई पुरस्कार

धनबाद: राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य के लिए बीसीसीएल को राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न संस्थानों की ओर से कई पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिये गये. कार्मिक निदेशक पीइ कच्छप ने बुधवार को एक कार्यक्रम में राजभाषा की उपलब्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त की. मालूम हो कि 27 अप्रैल को नयी दिल्ली […]

धनबाद: राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य के लिए बीसीसीएल को राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न संस्थानों की ओर से कई पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिये गये. कार्मिक निदेशक पीइ कच्छप ने बुधवार को एक कार्यक्रम में राजभाषा की उपलब्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त की.

मालूम हो कि 27 अप्रैल को नयी दिल्ली में राष्ट्रभाषा स्वाभिमान न्यास द्वारा बीसीसीएल को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसी सम्मेलन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पत्रिका ‘ धनबाद राजभाषा संदेश ’ के दूसरे अंक को ‘ राजभाषा गृह पत्रिका सम्मान – 2013 की विशेष प्रोत्साहन श्रेणी में सम्मानित किया गया.

सम्मेलन में बीसीसीएल की ओर से भाग लेने के लिए हिंदी अधिकारी दिलीप कुमार सिंह, उपेंद्र नारायण तिवारी, रघुनंदन राम को राजभाषा के प्रति विशेष योगदान के लिए ‘राजभाषा गौरव ’ से सम्मानित किया गया. दूसरी ओर इसी माह की 24 से 26 अप्रैल तक सोलन(हिप्र) में राजभाषा संस्थान, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में बीसीसीएल की गृह पत्रिका ‘कोयला भारती ’ के अंक 18 को उत्कृष्ट सामग्री व आकर्षक साज – सज्जा के लिए ‘राजभाषा दर्पण ’ सम्मान मिला.

सम्मेलन में कुमार राजीव रंजन, प्रेम बहादुर, नागेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार सिंह शामिल थे. सम्मेलन में कु सुंडा क्षेत्र के कार्मिक निदेशक राजीव रंजन को बेहतर आलेख के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मौके पर डीपी पीइ कच्छप के अलावा मुख्य प्रबंधक ( कार्मिक) एस सूद, जनसंपर्क के विभागाध्यक्ष आरआर प्रसाद, सुदर्शन झा, दीपक कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार सिंह, श्याम नारायण सिंह, रघुनंदन राम, महेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र नारायण तिवारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें