धनबाद. रेल कॉलोनियों में चोरी की घटनाओं ने रेलकर्मियों की नींद उड़ा दी है. हिल कॉलोनी में मंगलवार की रात तीन घरों में चोरी हो गयी. तीनों घर आस-पास हैं. पुलिस ने कहा किसी ने प्राथमिकी नहीं करायी है.
एक : रेलकर्मी साहेब हुसैन के घर की दीवार फांद कर चोर अटौची लेकर भाग गये. सुबह पास की झाड़ियों में कटी अटैची गिरी मिली. नकदी व जेवरात समेत पचास हजार की संपत्ति गायब थे.
दो : धनबाद स्टेशन के एसएम तबरेज खान के घर भी दीवार फांद कर चोर घुस गये और कमरे में बेड पर रखा मोबाइल ले गये.
तीन : आइओडब्ल्यू कार्यालय के कारपेंटर तिलका महतो के घर में भी चोर घुसे. उनकी पत्नी शौचालय जा रही थी. चोरों पर नजर पड़ते ही वह शोर मचाने लगी. चोर बाग निकले.
चार: रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी नंद किशोर के बेटे अभिषेक कुमार की ओर से दर्ज करायी गयी एफआइआर में चोरों ने घर से 22 हजार पांच सौ रुपये नगद, दो मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर लिये. चोरों का दल पिछला गेट तोड़कर रात को अंदर घुसा था.