धनबादः मिशन 2014 की तैयारी में जुटी भाजपा को अचानक पार्टी कार्यकर्ताओं की याद आ गयी. राज्य में सत्ता गंवाने तथा अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने प्राथमिक एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए अलग से सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है.
मंगलवार को जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों, धनबाद से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों एवं मंडल अध्यक्षों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में भाजपा के जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद विशेष रूप से मौजूद थे. अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में प्राथमिक तथा नवंबर के प्रथम सप्ताह में सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. साथ ही 20 सितंबर तक बूथ लेवल एजेंट का नाम तय कर भेजने का निर्देश सभी मंडल अध्यक्षों को दिया गया. कई नेताओं ने आरोप लगाया कि बूथ समिति के गठन में गड़बड़ी हो रही है. काल्पनिक नाम के जरिये बूथ समिति बनायी जा रही है. इसमें सुधार की जरूरत है.
बूथ स्तर पर दीनदयाल जयंती :25 सितंबर को बूथ स्तर पर दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. हर बूथ पर कार्यक्रम होगा. श्री प्रसाद ने पार्टी नेताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट ने की अपील की. कहा कि अगला चुनाव भाजपा के लिए अहम है. बैठक में शेखर अग्रवाल, अजय त्रिवेदी, सत्येंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह, संजय झा, मानस प्रसून्न, महावीर पासवान, नितिन भट्ट, नीलकंठ रवानी सहित कई मौजूद थे.