25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बयान के लिए माफी मांगें राजकिशोर : झामुमो

बरवाअड्डा़: झामुमो को लक्ष्य विहीन पार्टी कहने वाले टुंडी विधायक राजकिशोर महतो को अपने बयान पर तुरंत माफी मांग लेना चाहिए. उक्त बातें सांसद संजीव कुमार के प्रतिनिधि विदेश दां ने सोमवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से कही़ उन्होंने कहा कि राजकिशोर महतो को झामुमो से ही पहचान मिली […]

बरवाअड्डा़: झामुमो को लक्ष्य विहीन पार्टी कहने वाले टुंडी विधायक राजकिशोर महतो को अपने बयान पर तुरंत माफी मांग लेना चाहिए. उक्त बातें सांसद संजीव कुमार के प्रतिनिधि विदेश दां ने सोमवार को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से कही़ उन्होंने कहा कि राजकिशोर महतो को झामुमो से ही पहचान मिली है़ उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत झामुमो से ही हुई है.

उनका मानसिक संतुलन खो गया है़ इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं़ कहा कि श्री महतो अवसरवादी नेता है़ उनकी छवि दलबदलू की हो गयी है़

मौके पर झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीर अंसारी, गोविंदपुर सांसद प्रतिनिधि वकील महतो, कलीम अंसारी, धनेश्वर सिंह, इसलाम अंसारी, काजी अनवर हुसैन, भुनेश्वर रजवार, अख्तर हुसैन अंसारी आदि उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें