धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सोमवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक से अनुपस्थित रहने वाले 12 बैंकों के प्रबंधक को शो-कॉज करते हुए उनके उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने का निर्देश जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) सुबोध कुमार को दिया. उन्होंने केसीसी बांटने में कोताही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंकों को सभी प्रखंडों में शिविर लगाने का निर्देश दिया.
श्री कुमार समाहरणालय में सोमवार को बैंकों के साथ त्रैमासिक बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में हरेक आदमी तक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए ताकि डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर की सुविधा का लाभ लोगों को मिल सके. समीक्षा के दौरान साख जमा योजना अनुपात पर भी चिंता व्यक्त की गयी.
कई बैंकों के तो छह माह बीत जाने के बाद भी उपलब्धि शून्य थी. उन्होंने सभी को लक्ष्य के अनुरूप इसे बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में विधायक मथुरा महतो, नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज सिंह, एलडीएम सुबोध कुमार, नाबार्ड के जिला प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता, उपविकास आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र सहित सांसद और विधायक के प्रतिनिधियों के अलावा बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित थे.