21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमसं कुंती गुट ने फिर किया असली होने का दावा

धनबाद: जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) ने एक बार फिर खुद को असली होने का दावा करते हुए बीसीसीएल प्रबंधन से केवल मान्यता प्राप्त कमेटी से वार्ता करने की मांग की है. जमसं के आग्रह पर बीसीसीएल मुख्यालय से सभी एरिया के सीजीएम एवं जीएम को पत्र भेज कर उचित कार्रवाई करने को कहा गया […]

धनबाद: जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) ने एक बार फिर खुद को असली होने का दावा करते हुए बीसीसीएल प्रबंधन से केवल मान्यता प्राप्त कमेटी से वार्ता करने की मांग की है. जमसं के आग्रह पर बीसीसीएल मुख्यालय से सभी एरिया के सीजीएम एवं जीएम को पत्र भेज कर उचित कार्रवाई करने को कहा गया है.

बीसीसीएल के जीएम (पी एंड आइआर) डीए यादव ने सात मई को सभी एरिया के सीजीएम एवं जीएम के साथ – साथ केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर, बीटीए, वाशरी डिवीजन के प्रमुख को भेजे पत्र में जमसं (कुंती गुट) के संयुक्त महामंत्री संजीव सिंह तथा एचएमएस के सचिव एडी नागपाल के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि आवश्यक कार्रवाई करें.

जमसं के संजीव सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि कुंती देवी के नेतृत्व वाला गुट ही मान्यता प्राप्त है. एचएमएस की ओर से दो-दो बार बीसीसीएल प्रबंधन को पत्र भी दिया गया है. पत्र के साथ -साथ जमसं कुती गुट के केंद्रीय पदाधिकारियों को सूची भी संलग्न की गयी है. साथ ही एडी नागपाल के पत्र को भी लगाया गया है.

आइएसएम कर्मचारी संघ भंग
भारतीय खनि विद्यापीठ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एसएन दास ने कमेटी को भंग कर नये सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की है. मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा है कि वर्तमान कमेटी का कार्यकाल पूरा होने के बाद कमेटी को भंग करते हुए आइएसएम के कुलसचिव से 15 से 30 जून के बीच चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करने की अपील की गयी है. चुनाव होने तक वर्तमान कमेटी ही संघ का काम-काज देखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें