Advertisement
शर्मनाक, जनता की बात आयी, तो नहीं पहुंचे पार्षद
धनबाद : वोट मांगते वक्त जनता की याद आती है. जनहित की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, मगर वक्त पड़ने पर सब भूल जाते हैं. बात हो रही है धनबाद नगर निगम के पार्षदों की. जनता को सरकारी सुविधाएं मिले, इसको लेकर बड़ी-बड़ी बातें करनेवाले पार्षदों का असली रूप मंगलवार को देखने को मिला. दरअसल शहरी […]
धनबाद : वोट मांगते वक्त जनता की याद आती है. जनहित की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, मगर वक्त पड़ने पर सब भूल जाते हैं. बात हो रही है धनबाद नगर निगम के पार्षदों की. जनता को सरकारी सुविधाएं मिले, इसको लेकर बड़ी-बड़ी बातें करनेवाले पार्षदों का असली रूप मंगलवार को देखने को मिला. दरअसल शहरी गरीबों को स्वास्थ्य योजनाओं से कैसे जोड़ा जाये, इसको लेकर सिविल सजर्न कार्यालय में पार्षदों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी थी.
कार्यशाला में भाग लेने के लिए जिले के सभी 55 वार्ड पार्षदों को बुलावा भेजा गया था, लेकिन मात्र एक दर्जन पार्षद ही कार्यशाला में पहुंच पाये. ऐसे में जिन वार्डो के पार्षद कार्यशाला में नहीं पहुंच सके, वहां शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोलने में परेशानी आयेगी. इस अभियान के तहत बुधवार को सहियाओं के लिए कार्यशाला आयोजित की जायेगी. मौके पर सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा, सदर चिकित्सा प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा सहित कुछ पार्षद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement