11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी, साड़ियों से सजा लिंडसे

धनबाद: तीज और पूजा का मौसम सिर पर है. जी हां, त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोलकाता की डेफोडिल संस्था के डिजायनरों ने लिंडसे क्लब में तीन दिवसीय (30 अगस्त से एक सितंबर) कलात्मक प्रदर्शनी लगायी है. प्रदर्शनी में संस्था से जुड़े बुटिक द्वारा डिजायनर साड़ियां. पंजाबी सूट, फैशनेबल कुर्तीज, जेंटस पंजाबी कुरता, सिल्क […]

धनबाद: तीज और पूजा का मौसम सिर पर है. जी हां, त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोलकाता की डेफोडिल संस्था के डिजायनरों ने लिंडसे क्लब में तीन दिवसीय (30 अगस्त से एक सितंबर) कलात्मक प्रदर्शनी लगायी है. प्रदर्शनी में संस्था से जुड़े बुटिक द्वारा डिजायनर साड़ियां. पंजाबी सूट, फैशनेबल कुर्तीज, जेंटस पंजाबी कुरता, सिल्क साड़िज, कॉस्टयूम ज्वेलरी के स्टॉल सजाये गये हैं.

हर उम्र की पसंद बने बीट्स गहने : अदिति सेन ने कॉस्टयूम ज्वेलरी का स्टॉल लगाया है. स्टॉल पर बीट्स से बने नेकलेस, हार, ईयर रिंग उपलब्ध हैं. ये ज्वेलरी कलरफुल हैं. साथ ही तांबे पर 1.5 ग्राम गोल्ड प्लेटिंग कर पाटला, ईयर रिंग, सेट, फिंगर रिंग बनाये गये हैं. बीट्स से बने गहने हर उम्र की पसंद बने हुए हैं.

खूब भा रही महिलाओं को साड़ियां : कृष्णमली बुटिक द्वारा सिल्क साड़ियों का स्टॉल लगाया गया है. यहां गीचा साड़ियां महिलाओं को खूब भा रही हैं. कृष्णा कहती हैं गीचा साड़ियां बंगाली महिलाओं की पहली पसंद है. मेरे स्टॉल में सिंपल के साथ ही हैंडवर्क की गयी गीचा साड़ी उपलब्ध है. इनकी कीमत साढ़े तीन हजार से सात हजार तक है. इसके साथ ही नेट पटोला, डिजायनर कॉटन भी पसंद किये जा रहे हैं.

एक सितंबर तक रहेगी प्रदर्शनी: प्रदर्शनी एक सितंबर तक चलेगी. 31 अगस्त को दोपहर तीन से रात्रि दस बजे तक 1 सितंबर को सुबह दस से रात्रि दस बजे तक प्रदर्शनी खुली रहेगी. अंतिम दिन खरीदारी पर छूट दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें