Advertisement
रेनॉल्ट की लॉजी कार की लांचिंग
बरवाअड्डा़ : पंडुकी स्थित रेनॉल्ट शोरूम में शुक्रवार को रेनॉल्ट लॉजी कार की लांचिंग की गयी. मौके पर शोरूम के डायरेक्टर अनिमेष सांवरिया एवं हर्षित जिंदल ने प्रेस वार्ता में बताया कि लॉजी रेनॉल्ट कंपनी की सर्वश्रेष्ठ पेशकश है. इसमें सात से आठ लोग आराम से बैठक सकते हैं. छह आकर्षक रंगों एवं सात वैरीएंट्स […]
बरवाअड्डा़ : पंडुकी स्थित रेनॉल्ट शोरूम में शुक्रवार को रेनॉल्ट लॉजी कार की लांचिंग की गयी. मौके पर शोरूम के डायरेक्टर अनिमेष सांवरिया एवं हर्षित जिंदल ने प्रेस वार्ता में बताया कि लॉजी रेनॉल्ट कंपनी की सर्वश्रेष्ठ पेशकश है.
इसमें सात से आठ लोग आराम से बैठक सकते हैं. छह आकर्षक रंगों एवं सात वैरीएंट्स में उपलब्ध डीजल से चलनेवाली लॉजी कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.33 लाख से लेकर 11.97 लाख तक है. आधुनिक तकनीक एवं सुरक्षा से लैस लॉजी कार में 2 डीआइएन रेडियो व मल्टी मीडिया नैविगेशन सिस्टम से युक्त एकीकृत पियानो ब्लैक सेंट्रल फेसिया तथा स्टीयरिंग व्हील पर स्पीड लिमिटर फंक्शनालिटी के साथ एक उच्च स्तरीय क्रूज कंट्रोल शामिल है़
वाहन की एक खूबी स्पीड-सेंसिटिव वॉल्यूम कंट्रोल है, जो कार की गति के आधार पर म्यूजिक सिस्टम की ध्वनि को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है. कहा कि अभी तक पांच कार की बुकिंग हो चुकी है़ इस माह के अंत से डिलीवरी शुरू हो जायेगी. मौके पर सेल्स मैनेजर सोमेन चटर्जी, टीम लीडर त्रिदिप मजूमदार समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement