18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर बनेगा कपाट घाट पुल, निरीक्षण

पुटकी. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत दामोदर नदी के मुनीडीह कपाट घाट पर बंद पड़े अर्धनिर्मित पुल का पुन: निर्माण कार्य कराने को लेकर विभाग एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इसको लेकर शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार मुनीडीह स्थित कपाट घाट पहुंचे. श्री कुमार के साथ अन्य अधिकारी एवं सर्वे टीम […]

पुटकी. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत दामोदर नदी के मुनीडीह कपाट घाट पर बंद पड़े अर्धनिर्मित पुल का पुन: निर्माण कार्य कराने को लेकर विभाग एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इसको लेकर शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार मुनीडीह स्थित कपाट घाट पहुंचे.
श्री कुमार के साथ अन्य अधिकारी एवं सर्वे टीम भी थी. इस दौरान पूर्व के निर्मित नौ पिलर की चौड़ाई, ऊंचाई, पिलरों के बीच की दूरी, साथ ही केप बने तीन पिलरों को छोड़ शेष छह पिलरों में केप बनाने तक की ऊंचाई, गार्डवाल से एप्रोच रोड की दूरी आदि का मुआयना किया.
विभागीय सूत्रों की माने तो इसके बाद राज्य सरकार को पूरी रिपोर्ट सौंपी जायेगी. फिर राज्य सरकार द्वारा पुन: निविदा की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विदित हो कि पुटकी-मुनीडीह को चंदनकियारी (बोकारो) से जोड़ने के उद्देश्य से मुनीडीह दामोदर नदी के कपाट घाट पर चार करोड़ चालीस लाख रुपयों की लागत से पुल का निर्माण होना था.
नौ पिलर और दो गार्डवाल खड़ा कर ठेकेदार ने एक करोड़ 64 लाख भुगतान ले लिया और यह कह कर काम बंद कर दिया कि ग्रामीण एप्रोच रोड पर बाधा डाल रहे हैं. यहां यह जानकारी हो कि प्रभात खबर ने 10 मार्च 2015 को पुल का सपना कब होगा अपना शीर्षक समाचार प्रमुखता से छापा था. विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा में मामले को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद विभाग हरकत में आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें