धनबाद: सजायाफ्ता गैंगस्टार फहीम खान के बेटे इकबाल खान को धनबाद मंडल कारा से शनिवार को दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच इकबाल को यहां से भेजा गया. मंडल कारा से रेलवे फोन कर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गयी है.
धनबाद जेल में बंद फहीम के भांजे गोपी खान को टाटा व प्रिंस खान को दो दिन पहले ही पलामू जेल भेजा गया था. फहीम को रांची जेल में रखा गया है.
हाल में दो-दो आपराधिक मामले जेल में बंद फहीम के बेटे व भांजों के खिलाफ थाने में दर्ज हुए थे. रेलवे ठेकेदार व जमीन कारोबारी से रंगदारी मांगने व धमकी देने तथा गुर्गे भेजकर विस्फोट कराने के बाद पुलिस रेस हुई. जेल से ही फोन कर रंगदारी मांगी जा रही थी. एसपी ने जेल आइजी को पत्र लिखा. जेल आइजी ने तीनों को धनबाद से अलग-अलग जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था. कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद तीनों को दूसरी जेल में शिफ्ट करा दिया गया है.