धनबाद: बैंक मोड़ टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एम्पायर अपार्टमेंट के निवासियों ने मंगलवार को माडा एमडी कक्ष के समक्ष जम कर हंगामा मचाया. इनका आरोप था कि माडा प्रबंधन उनकी शिकायतों पर सुनवाई नहीं कर रहा है. वह बिल्डिंग ऑनर के साथ मिल गया है. माडा एमडी का कहना है कि व्यस्तता के कारण आज सुनवाई नहीं हो सकी. तीन सितंबर को निश्चित रूप से होगी सुनवाई.
क्या है मामला : अपार्टमेंट के फ्लैट ऑनर ने डीसी से मिल कर शिकायत की थी कि बिल्डर ने उन लोगों के साथ वादाखिलाफी की है. कई सुविधाओं से उन्हें वंचित रखा गया है. उपायुक्त ने इस मामले सुनवाई का आदेश माडा एमडी को दिया है. सुनवाई के लिए एमडी की ओर से पहले 19 अगस्त , उसके बाद 27 अगस्त तथा अब तीन सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी है.
क्या है शिकायत : बिल्डर ने फायदे के लिए उनके कम्युनिटी हॉल को तोड़कर डुपलेक्स बना दिया है, नक्शा को दर किनार कर रास्ता सोलह फीट की जगह 13 फीट का कर दिया गया है. 24 फ्लैट की पार्किग की जगह चालीस की व्यवस्था कर दी है. फायर फायटिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत न होने के कारण उनके फ्लैट में सीपेज हो रहा है. लेकिन बिल्डर द्वारा चाबी न मिलने के कारण वह मरम्मत का काम नहीं करा पा रहें है.