धनबाद/केंदुआ: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अलकुशा में शनिवार को दिनदहाड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिये गये. यह रकम बक्से में भर कर बगल स्थित एटीएम में रखने के लिए पैदल ही ले जायी जा रही थी. अपराधी बाइक पर थे. भागते वक्त उन्होंने फायरिंग भी की. गोली के छीटे से पुलिसकर्मी युगल किशोर जख्मी हो गया. पुलिस अपराधियों का पता लगा रही है. अलकुशा केंदुआ-झरिया मार्ग पर स्थित है.
कैसे घटी घटना : एसबीआइ अलकुसा शाखा से बैंक मैनेजर अनिल कुमार कुजूर, सहायक राजेश रजक, मैसेंजर राजेंद्र प्रसाद सिंह व बैंक में डय़ूटी पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी युगल किशोर (लाठीधारी) दो बज कर 27 मिनट पर एटीएम में पैसा डालने के लिए बैंक से निकले. बक्सा में साढ़े आठ लाख रुपये मैसेंजर लेकर चल रहा था. पुलिसकर्मी व दोनों बैंककर्मी उसे कवर कर रहे थे. बैंक से चंद कदम की दूरी पर ही एटीएम है. एटीएम से पहले एक मारुति खड़ी थी. बैंककर्मी सड़क मार्ग से एटीएम की ओर बढ़ने लगे.
इसी बीच केंदुआ की ओर से एक युवक हेलमेट पहने आया व पिस्टल दिखा कर रुपयों से भरा बक्सा दे देने को कहा. नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. पीछे से दो बाइक पर तीन युवक सवार थे. बैंक के सामने दुकान पर बाइक खड़ी कर हेलमेट व चश्मा पहने पहले से बैठा युवक भी आ धमका. एक राउंड फायरिंग की गयी. पुलिसकर्मी युगल ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन फायरिंग होने पर उसे पीछे हटना पड़ा. इसके बाद अपराधियों का दल रुपयों से भरा बक्सा छीन बाइक पर सवार होकर झरिया की ओर भाग निकले.
फायरिंग की आवाज सुन निकले बैंककर्मी
फायरिंग की आवाज सुन कर एटीएम का गार्ड व बैंक से अन्य कर्मी बाहर निकले. सड़क पर खड़े लोग शोर मचाने लगे. केंदुआडीह थानेदार नवीन प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तत्काल वायरलेस से सभी थानों को सूचना देकर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. एसपी अनूप टी मैथ्यू, डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार, बैंक मोड़ थानेदार राम प्रवेश कुमार, पुटकी थानेदार चुनमुन सिंह, मुनीडीह थानेदार विनोद कुमार गुप्ता, झरिया थानेदार श्रीकांत उपाध्याय, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी प्रेम रंजन उरांव, सरायढेला थानेदार शंकर कामती समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मियों से अपराधियों के हुलिया आदि के बारे में पूछताछ की गयी. समझा जाता है कि अपराधियों की संख्या छह थी.