धनबाद: केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ फाब्ला 20 अप्रैल को राज्य के प्रखंड कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी.
राज्य सरकार को बंद कल-कारखानों एवं विस्थापितों के पुनर्वास के सवाल पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. यह कहना है अखिल हिंद भारतीय फारवर्ड ब्लॉक (फाब्ला) के राष्ट्रीय महासचिव देवव्रत विश्वास का. वह स्थानीय परिसदन में पार्टी की प्रदेश कमेटी की बैठक के बाद मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा राज्य सरकार किसानों की जमीन पूंजीपतियों को मुहैया करा रही है. किसानों को अनाज का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है.
जन वितरण प्रणाली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. बताया कि 25 – 26 जुलाई रांची मे पार्टी का विशेष राज्य सम्मेलन होगा, जिसमें राज्य कमेटी का गठन किया जायेगा. इससे पहले लोकल एवं जिला कमेटियों का सम्मेलन होगा. कहा की बंगाल में शासन एवं प्रशासन की विफलता के कारण वाम मोरचा चुनाव में हारा और टीएमसी सत्ता में आयी, लेकिन आज वहां के लोग खुश नहीं है. कहा कि वाम दल अपनी करनी का फल भोग रहे हैं. कभी इस दल के साथ तो कभी उस दल के साथ. मौके पर प्रदेश अध्यक्षा अपर्णा सेनगुप्ता , मोफिज शाहिल, सुनील बर्मन, अरुण मंडल, सोमनाथ मुखर्जी, दिलीप यादव आदि उपस्थित थे.