धनबाद: उद्योग विभाग धनबाद की ओर से सितंबर महीने में 76 युवकों को रोजगार व लघु उद्योग चलाने के लिए 25 लाख तक लोन दिया जायेगा. तीन दिनों से डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में मिश्रित भवन के डीआरडीए कार्यालय में साक्षात्कार चल रहा है. रोजाना 85 युवकों का साक्षात्कार हो रहा है. बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को हुए साक्षात्कार में 108 युवकों को सेलेक्ट किया गया है.
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक महानंद झा ने कहा कि कुल फॉर्म 750 जमा किया गया था. बाकी लोगों का साक्षात्कार जारी रहेगा.
साक्षात्कार खत्म होने के बाद 152 युवकों को लोन के लिए क्षेत्रीय बैंक में भेजा जायेगा. इसमें बैंक मैनेजर 76 युवकों को ही लोन देंगे. जो युवक जिस इलाके का रहने वाला है, वहीं के नजदीकी सरकारी बैंक से लोन मिलेगा. लोन दिलाने के लिए टास्क फोर्स कमेटी गठित की जायेगी. लोन के लिए 3 करोड़ 40 लाख का बजट आया है.