धनबाद: दारोगा के परिजन पर फब्तियां कसने वाले तीन युवकों को ‘उचित दंड’ देकर थाना से ही छोड़ दिया गया. अब शायद ही वह ऐसा करें. हुआ यह था कि बुधवार की रात झरिया के एक दारोगा बाइक पर किसी महिला परिजन के साथ स्टेशन की तरफ आ रहे थे. एक स्कूटी पर सवार तीन युवक उन्हें देख फिकरे कसने लगे. दारोगा जी ने सभी को गुर्रा कर देखा और भाग जाने की धमकी दी. लेकिन दारोगा जी उस समय वरदी में नहीं थे, सो युवकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. दारोगा तेजी से पुलिस लाइन पहुंचे और महिला परिजन को वहां उतार कर तीनों युवकों को रोका.
दो युवक भाग निकले. लेकिन एक युवक पकड़ा गया. उसे धनबाद थाना लाया गया. थोड़ी देर में दोनों युवकों को भी पुलिस ने पकड़ लिया. सबको रात भर थाना में रखा गयी. तीनों युवक में से एक सरकारी शिक्षक का तथा दूसरा नेत्री का पुत्र है.
खबर पाकर तीनों के परिजन थाना पहुंचे. दारोगा जी को थाना बुलाया गया. दारोगा जी थाना आये और तीनों को सजा के रुप में उठक-बैठक करने को कहा. उसके बाद बांड भरवा कर तीनों को छोड़दिया गया.