धनबाद: धनबाद स्टेशन को ए-वन श्रेणी का दर्जा मिल गया है. पहले ए श्रेणी का दर्जा प्राप्त था. वहीं पारसनाथ व सिंगरौली स्टेशन को बी श्रेणी से ए श्रेणी का दर्जा दिया गया है. रेलवे के अनुसार पूर्व में जीएम व रेलवे बोर्ड बोर्ड की टीम ने निरीक्षण के बाद ए-वन श्रेणी का दर्जा दिलाने के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम की ओर से भी रेलवे बोर्ड को अनुशंसा पत्र लिखा गया था.
जिस पर मुहर लग गयी. रेलवे बोर्ड ने धनबाद डीआरएम कार्यालय को ए-वन श्रेणी का दर्जा मिलने संबंधित पत्र भेज दिया है. डीआरएम सुधीर कुमार ने कहा कि धनबाद स्टेशन में ए-वन श्रेणी की सभी सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी. कई सुविधाएं पहले से मिल रही हैं. पहले से फंड भी अधिक बढ़ जायेगा.
क्या सुविधाएं बढ़ेगी
प्री-पेड टैक्सी हाइ लेबल प्लेटफॉर्म एसी वीआइपी लाउंज सभी प्लेटफॉर्म पर मोबाइल चार्जिग बोर्ड नि:शक्त के लिए पार्किग प्लेटफॉर्म पर बैटरी चलित कार एसी महिला वेटिंग हॉल व शौचालय वेटिंग हॉल में टीवी एक प्लेटफॉर्म से दूसरे तक सामान ले जाने के लिए ट्रॉली सभी प्लेटफॉर्म पर वाटर कूलर प्लेटफॉर्म पर एसक्लेटर प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम आदि.