जोड़ापोखर: थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 10 नंबर डुमरियाटांड़ बीसीसीएल कॉलोनी निवासी दयानंद सिंह के बैंक खाते से फर्जी ढंग से तीन लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. श्री सिंह सोमवार को पैसा निकासी करने जब एसबीआइ की डिगवाडीह 10 नंबर शाखा पहुंचे, तब इस आशय का खुलासा हुआ. वे भौचक रह गये. भागे-भागे जोड़ापोखर थाना पहुंचे और ठगी की प्राथमिकी दर्ज करवायी. दयानंद नॉर्थ तिसरा में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत हैं.
कैसे हुए ठगी के शिकार : 21 अप्रैल 2013 को दयानंद सिंह अपने खाते से पांच हजार रुपये की निकासी के लिए डिगवाडीह 10 नंबर स्थित एसबीआइ की एटीएम पहुंचे. तब दोपहर के 12 बज रहे थे. पैसे का आहरण कर जैसे ही एटीएम से बाहर निकले, एक युवक उनसे टकरा गया. इस दौरान दोनों के एटीएम कार्ड नीचे गिर गये.
श्री सिंह अपना कार्ड समझ एक को उठा कर घर चले गये. आज जब उन्हें पैसे की जरूरत पड़ी तो 10 हजार का चेक लेकर बैंक की शाखा पहुंचे. वहां कैश काउंटर पर बैठे क्लर्क ने बताया कि उनके खाते में पैसे नहीं हैं. हाल के दिनों में कई बार एटीएम से पैसे निकाले गये थे, जो लगभग तीन लाख रुपये थे. उन्होंने बैंक से डिटेल्स लिया और भाग कर घर पहुंचे. एटीएम कार्ड निकाल कर देख, तो उस पर मुस्तकीम लिखा था. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि उनका कार्ड बदला जा चुका था.