महिलाओं ने विरोध किया तो अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज करने लगे. महिलाएं डरकर भाग गयीं और गांव जाकर इसकी सूचना दी. इसके बाद पंचायत के मुखिया साधु हाजरा और कुछ ग्रामीण चेकडैम पहुंचे और पानी खोलने का कारण पूछा तो युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें जयनगर निवासी पंकज सिंह (36), पंचायत समिति सदस्य महेंद्र हाजरा (40), गुजिया देवी (50)घायल हो गये.
Advertisement
मछली मारने को लेकर पथराव, तनाव
बरवाअड्डा: बरवाअड्डा के जयनगर स्थित रूदनीबाद चेकडैम में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि चेकडैम में जयनगर गांव की महिलाएं स्नान कर रही थीं. इसी बीच कदैया के एक दर्जन युवक आए और डैम का पानी खोल कर मछली […]
बरवाअड्डा: बरवाअड्डा के जयनगर स्थित रूदनीबाद चेकडैम में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि चेकडैम में जयनगर गांव की महिलाएं स्नान कर रही थीं. इसी बीच कदैया के एक दर्जन युवक आए और डैम का पानी खोल कर मछली पकड़ने लगे.
घटना की सूचना पर थाना के एसआइ दुर्गा चरण बोदरा,एएसआइ अरविंद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच़े पुलिस के पहुंचने पर पथराव कर रहे युवक भाग खड़े हुए. भागने के क्रम में वे मुखिया साधु हाजरा की बाइक भी ले गये. पुलिस ने मौके से हुंडई कार (जेएच 10 एएच 6120) और मछली मारने का जाल जब्त किया है. इस संबंध में मुखिया और ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना घट जाती. उक्त युवक बाहर के युवकों को भी साथ लेकर पूरी तैयारी से आये थे. जब्त की गयी कार चंद्रपुरा की बतायी जाती है़ मामले पर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. प्राथमिकी की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement