धनबाद: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने पाटलिपुत्र चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) की एक महिला चिकित्सक को अस्पताल के ही एक डॉक्टर द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित किये जाने के मामले की प्रशासनिक जांच कराने का आदेश दिया है. उपायुक्त को किसी वरीय अधिकारी से जांच करा कर एक पखवारा में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण कुमार चौधरी पर भी डा. अजय का बचाव करने का आरोप है. कहा कि प्राचार्य द्वारा गठित जांच टीम में भी पसंदीदा डॉक्टरों को रखा गया. विभाग के विभागाध्यक्ष को भी कमेटी में नहीं रखने का आरोप है. डा. सिन्हा के आवेदन पर स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने उपायुक्त को पत्र भेज कर मामले की बिंदुवार जांच कराने के लिए कहा है. जांच करा कर रिपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव को उपलब्ध कराने के लिए कहा है. दूसरी तरफ, राज्य महिला आयोग ने डा. रजनी सिन्हा की शिकायत पर डा. अजय कुमार के खिलाफ संज्ञान लिया है.