27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप काटने पर कपड़ा या रस्सी से नहीं बांधें

धनबाद. अगर किसी को सांप काटता है तो कटे हुए स्थान के ऊपर भूल कर भी रस्सी या कपड़ा नहीं बांधें. उसे जल्द से जल्द डॉक्टर के पास ले जाये. ये बातें शनिवार को राष्ट्रीय आपदा राहत फोर्स (एनडीआरएफ) टीम ने एचइ स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम में बतायी. बच्चों एवं आम जनों को आपदा […]

धनबाद. अगर किसी को सांप काटता है तो कटे हुए स्थान के ऊपर भूल कर भी रस्सी या कपड़ा नहीं बांधें. उसे जल्द से जल्द डॉक्टर के पास ले जाये. ये बातें शनिवार को राष्ट्रीय आपदा राहत फोर्स (एनडीआरएफ) टीम ने एचइ स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम में बतायी. बच्चों एवं आम जनों को आपदा के समय कैसे लोगों को राहत पहुंचाये विषय पर लोगों को विस्तार से बताया गया.

कार्यशाला का शुभारंभ धनबाद के सीओ दिनेश कुमार रंजन ने किया. एनडीआरएफ कोलकाता जोन के सहायक समादेष्टा योगेश सिंह सेंगर, इंस्पेक्टर मुकेश वर्मा के नेतृत्व में टीम ने आग, गैस रिसाव, सड़क दुर्घटना जैसे आपदा की स्थिति में क्या हो फस्ट एड के बारे में डेमो कर भी लोगों को बताया. बताया कि सांप काटने पर अगर रस्सी या कपड़ा से बांध लेने से खून के जमने का डर रहता है. जब अचानक रस्सी या कपड़ा खोलते हैं तो जहर वाला खून हर्ट तक पहुंच सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है. सांप काटने पर कटे हुए स्थान को लगातार साबुन एवं डेटॉल आदि से साफ करते रहें. जितना जल्द हो सके, मरीज को अस्पताल ले जायें.

जलने पर कंबल भिंगा कर ढकें
एनडीआरएफ टीम ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जल जाता है तो उसे कंबल या सूती कपड़ा भींगा कर ढकें. इससे काफी राहत मिलती है. इसी तरह अगर कही गैस रिसाव से दम घुटन जैसी हालत हो तो भींगे रूमाल से नाक ढक कर कमरे में जायें. इससे राहत कार्य में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें