Advertisement
गोफ में समाया छह वर्ष का मासूम
बीसीसीएल की राजापुर परियोजना की अग्नि प्रभावित बाउरी बस्ती में हुई घटना, घर के पिछवाड़े गया था बालक बस्ताकोला : अग्नि प्रभावित राजापुर परियोजना अंतर्गत बाउरी बस्ती में शौच के लिए गया छह वर्षीय बच्च शुक्रवार को गोफ में समा गया. घटना में ठेका मजदूर सुनील शर्मा का पुत्र चंदन शर्मा बुरी तरह जल गया. […]
बीसीसीएल की राजापुर परियोजना की अग्नि प्रभावित बाउरी बस्ती में हुई घटना, घर के पिछवाड़े गया था बालक
बस्ताकोला : अग्नि प्रभावित राजापुर परियोजना अंतर्गत बाउरी बस्ती में शौच के लिए गया छह वर्षीय बच्च शुक्रवार को गोफ में समा गया. घटना में ठेका मजदूर सुनील शर्मा का पुत्र चंदन शर्मा बुरी तरह जल गया. उसे गंभीर स्थिति में सेंट्रल अस्पताल में भरती करवाया गया है. गोफ अचानक बना. बच्च के गोफ में समाने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे और गोफ में समाये बच्चे को निकाला. इस दौरान कुंदन कुमार नाम का व्यक्ति भी झुलस गया. इलाज के लिए परिजन बच्चे को लेकर तुरंत वर्कशॉप पहुंचे. कर्मियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद एंबुलेंस मंगवा कर बच्चे को इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद भेजा गया. चंदन का हाथ, पेट व दोनों पांव बुरी तरह झुलस गये हैं.
परियोजना का मुख्य मार्ग जाम किया
घटना के विरोध में लोगों ने परियोजना का मुख्य मार्ग जाम कर आक्रोश जताया. लोगों की मांग थी कि प्रबंधन घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करे. तत्काल बस्ती के लोगों का अन्यत्र पुनर्वास व घायल बच्चे के परिवार को मुआवजा दे. बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर लोगों ने वर्कशॉप के समीप पहुंच कर कार्य ठप करा दिया. घटना के एक घंटे बाद परियोजना पहुंचे सुरक्षा प्रबंधक केके सिंह की जीप रोक कर घेराव किया.
यूनियन नेताओं की पहल पर स्थानीय लोग वार्ता के लिए तैयार हुए. वर्कशॉप कार्यालय में हुई वार्ता में प्रबंधन ने मानवीय संवेदना के आधार पर घायल बच्चे के इलाज का पूरा खर्च व पुनर्वास की पहल के लिए पांच दिनों का समय मांगा. वार्ता में सुरक्षा प्रबंधक केके सिंह, वेलफेयर इंस्पेक्टर आरसी पासवान, जमसं नेता अभिराज सिंह, मनोज गोप, सुबोध सिंह, मीरा देवी, लक्ष्मी देवी, दिनेश चौहान, अनिल शर्मा, प्रदीप गोप, चंदन सिंह, किस्टा बाउरी आदि मौजूद थे.
एंबुलेंस के इंतजार में तड़पता रहा बच्चा
चंदन को अस्पताल ले जाने की गुहार उसकी मां गीता देवी, दादी निर्मला देवी, पिता सुनील शर्मा आदि प्रबंधन से लगाते रहे, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था. वर्कशॉप के पास खड़ी जीप से अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगायी, जिस पर कर्मियों ने विभागीय आदेश नहीं होने की बात कह पल्ला झाड़ लिया. बाद में जीप लेकर चालक चला गया. आधा घंटे बाद बीसीसीएल की एंबुलेंस पहुंची, लेकिन वह भी डीजल भराने के लिए परियोजना के पंप पर चली गयी. घटना के 40 मिनट बाद मासूम को अस्पताल ले जाया गया.
वर्ष 2010 से हो रही है पुनर्वास की मांग
वर्ष 2010 से ही पुनर्वास की मांग को लेकर बाउरी बस्ती के लोग आंदोलन व सड़क जाम करते रहे हैं. विभाग व जेआरडीए बस्ती के लोगों का सर्वे करा चुके हैं. बावजूद अभी तक उनका पुनर्वास नहीं किया गया. वर्ष 2010 में विभाग द्वारा अस्थायी पुनर्वास की पहल की गयी थी. लगभग एक लाख 70 हजार रुपये का पैकेज मुख्यालय से प्रति परिवार 10 हजार की दर से मिला था, लेकिन बाउरी बस्ती के 75 परिवार में से मात्र 17 परिवारों का पुनर्वास प्रबंधन करा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने नकार दिया. एक माह पूर्व राजापुर प्रबंधन ने बाउरी बस्ती के पुनर्वास को लेकर मुख्यालय को पत्र लिखा था. पत्र में बस्ती की खतरनाक स्थिति को दर्शाया गया था.
पीड़ित परिवार से मिले विधायक
विधायक संजीव सिंह शाम में बाउरी बस्ती पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने बस्ती के लोगों की समस्या सुनी. गोफ स्थल देखने के बाद पीओ विंध्याचल सिंह को बुलवा कर बात की. बस्ती के पुनर्वास के लिए प्रबंधन द्वारा की जा रही पहल की जानकारी मांगी. विंध्याचल सिंह ने कहा कि जेआरडीए व वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी है. बस्ती के लोगों के पुनर्वास में तेजीलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement