धनबाद: धनबाद जहां पोस्टिंग के लिए कभी मारा-मारी हुआ करती थी, आज यहां प्रशासनिक अधिकारियों का भारी टोटा है. यहां कार्यपालक दंडाधिकारी (उप समाहर्ता) स्तर के अधिकारियों की भारी कमी से सरकारी काम-काज बुरी तरह बाधित हो रही है. धनबाद जिले में समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी के एक दर्जन पद स्वीकृत है. इनमें से फिलहाल यहां सिर्फ तीन अधिकारी ही पदस्थापित हैं. इनमें से भी दो अधिकारियों जय प्रकाश झा एवं जगबंधु महथा की प्रोन्नति एसडीएम रैंक (अवर सचिव) में हो चुकी है.
कभी भी इन दोनों का तबादला हो सकता है. एक कार्यपालक दंडाधिकारी संजय शांडिल फिलहाल देवघर में श्रवणी मेला की ड्यूटी में 30 अगस्त तक पदस्थापित हैं. कार्यपालक दंडाधिकारियों के जिम्मे धारा 144, 145, 147 के तहत दर्ज मुकदमों की सुनवाई, प्रमाणपत्र निर्गत करने, विभिन्न तरह की जांच के अलावा समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय में राजस्व, सामान्य, विधि, स्थापना, अभिलेखागार सहित कई शाखा का प्रभार भी रहता है. अधिकारियों की कमी से सारे काम प्रभावित हो रहे हैं.