झरिया: सभी लोगों को पुस्तकें पढ़नी चाहिए. पुस्तक मनुष्य को मानसिक, सामाजिक व नैतिकिता का बोध कराती हैं. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल ने कही. मौका था बुधवार को बनियाहीर मैदान में आयोजित राष्ट्रीय ग्रामोद्योग सह पुस्तक मेला उद्घाटन का. श्री बंसल ने कहा कि अहं से व्यक्तित्व का विकास नहीं होता. अहं के कारण दूसरों को परेशानी होती है, लेकिन लोग इसे छोड़ नहीं पाते हैं.
डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने कहा कि मेला का उद्देश्य कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना व बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि करना है. मेला 29 मार्च तक चलेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई. मौके पर क वि पत्रकार तैयब खान, निदेशक आशीष रंजन दीक्षित,रंजीत सिंह, केया बोस, प्रेम बच्चन दास, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार राणा आदि थे.
पत्नी के साथ एसपी ने देखी भूमिगत आग
एसपी राकेश कुमार बंसल अपनी पत्नी मेघना बंसल के साथ बुधवार को झरिया थाना पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में पड़े स्क्रैप, जिसका केस खत्म हो गया है. उसे हटाने का आदेश दिया. साथ ही पेंडिंग पड़े केस को जल्द डिस्पोजल करने को कहा. झरिया थाना कैंपस व बैरक का मुआयना के बाद घनुडीह चले गये. घनुडीह में लगी भूमिगत आग को एसपी व उनकी धर्मपत्नी ने देखा. इस दौरान पत्रकारों से पूछे जाने पर कि आग घनुडीह ओपी तक पहुंच चुकी है. आसपास में घर है. उसमें लोग रहते है. कहा कि लोगों का विस्थापन जेआरडीए के अधीन नहीं है. मैं वहां से थाना हटवा दूंगा.