चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी के तृतीय श्रेणी में नियुक्ति के लिए यूनियन के दो पदाधिकारी रामायण तिवारी एवं रणजीत सिंह को नामित किया गया है, जिनके प्रतिवेदन पर 30 अप्रैल, 15 तक उनकी नियुक्ति तृतीय श्रेणी में कर दी जायेगी. जो कर्मचारी मैट्रिक एवं उच्च योग्यता वाले अकुशल एवं कुशल श्रमिक हैं, उन्हें तीन माह के तकनीकी प्रशिक्षण के बाद उनकी सीबीओ तथा जूनियर लाइन मैन के पद नियुक्ति होगी. जिन कर्मचारियों की प्रोन्नति नहीं हुई उन्हें 10,20, 30 साल पर उच्च ग्रेडेशन दिया जायेगा तथा गठित समिति के प्रतिवेदन पर उन्हें पदाधिकारियों की तरह 8,16, 24 साल पर अपग्रेड किया जायेगा. कर्मियों की गंभीर बीमारी में अस्पताल में भरती होने पर उसका सारा खर्च प्रबंधन देगा, जैसा कि बिहार में है. अधिकाल भत्ता बकाया तीन करोड़ का है, जो तीन किस्तों में भुगतान किया जायेगा. अवकाश प्राप्त कर्मियों को सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने पर विचार कर निगम की अगली बैठक में रखा जायेगा.
इसके अतिरिक्त प्रभात कुमार की बरखास्तगी की समीक्षा के बाद उनका पेंशन एवं अन्य देय लाभों पर भी अगली बैठक में विचार किया जायेगा. वार्ता में प्रबंधन की ओर से ऊर्जा विभाग के सीएमडी एसकेजी रहाटे, महाप्रबंधक( कार्मिक एवं प्रशासन)विक्रमा राय, वित्त नियंत्रक वीपी दुबे, कार्मिक उप प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद, श्रम कल्याण पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंह एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उदय शंकर तथा यूनियन की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, महामंत्री रामायण तिवारी, उप महामंत्री रणजीत कुमार सिंह, सचिव बबन प्रसाद सिंह, अब्दुल कलाम, बसंत खेतान, जय प्रकाश पांडेय उपस्थित थे.