साथ ही 15 करोड़, 50 लाख, 56 हजार, 378 रुपये की वसूली भी की गयी. मौके पर डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ व सचिव अनिल कुमार पांडेय भी कार्यो की निगरानी में थे. इस अवसर पर अपर जिला व सत्र न्यायाधीश 13 महेंद्र प्रसाद , सिविल जज पंचम ओम प्रकाश, न्यायिक दंडाधिकारी मो उमर व राजीव त्रिपाठी ने डालसा के पैनल अधिवक्ता मिथलेश कुमार मिश्र, वीणा कुमारी, संजीव कुमार सिंह, सोनिया कुमारी, सुधीर कुमार सिन्हा, मीना सिन्हा, जयराम मिश्र, विद्युतमा बंसल के सहयोग से वादों का निस्तारण किया.
Advertisement
44, 828 मामलों का निबटारा
धनबाद: सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अंबुजनाथ की देख-रेख में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. चार बेंच के माध्यम से लैंड रेवन्यू, भूमि अधिग्रहण, कमर्शियल, रजिस्ट्रेशन, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट, मनरेगा व बिजली से संबंधित 44,828 वादों का निस्तारण किया गया. साथ ही 15 करोड़, […]
धनबाद: सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अंबुजनाथ की देख-रेख में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. चार बेंच के माध्यम से लैंड रेवन्यू, भूमि अधिग्रहण, कमर्शियल, रजिस्ट्रेशन, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट, मनरेगा व बिजली से संबंधित 44,828 वादों का निस्तारण किया गया.
जिला उपभोक्ता फोरम से इस्तीफा
जिला उपभोक्ता फोरम धनबाद के पुरुष सदस्य जुबेर अहमद का त्याग पत्र खाद्य व आपूर्ति विभाग झारखंड ने मंजूर कर लिया है. त्याग पत्र मंजूरी की सूचना विभाग की ओर से श्री अहमद को दे दी गयी है. वर्तमान में जुबेर अहमद ने जिला उपभोक्ता फोरम भागलपुर (बिहार) में पुरुष सदस्य के रूप में योगदान दिया है. इस वक्त जिला उपभोक्ता फोरम धनबाद में अध्यक्ष व पुरुष सदस्य का पद रिक्त है. इन दोनों पदों के लिए विभाग ने आवेदन मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement