21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोद सिंह हत्याकांड में डॉक्टर ने दी गवाही

धनबाद: कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह की हत्या मामले की सुनवाई मंगलवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सचींद्र कुमार पांडेय की अदालत में हुई. सुनवाई के वक्त आरोपित सरायढेला थाना के पूर्व थानेदार मदन प्रसाद खरवार, अयूब खान व अरशद खान हाजिर थे. वहीं संतोष सिंह, रणविजय सिंह व हीरा खान गैर हाजिर थे. उनकी और […]

धनबाद: कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह की हत्या मामले की सुनवाई मंगलवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सचींद्र कुमार पांडेय की अदालत में हुई. सुनवाई के वक्त आरोपित सरायढेला थाना के पूर्व थानेदार मदन प्रसाद खरवार, अयूब खान व अरशद खान हाजिर थे. वहीं संतोष सिंह, रणविजय सिंह व हीरा खान गैर हाजिर थे. उनकी और से उनके अधिवक्ता ने दंप्रसं की धारा 317 का आवेदन दायर किया.

अदालत में साक्षी डॉक्टर डीडी मिश्र ने अपनी गवाही दी. उन्होंने अदालत को बताया कि मृत्यु पूर्व प्रमोद का बयान को बगैर पढ़ाये ही मुझ से हस्ताक्षर करा लिया गया. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि 27 मार्च 15 मुकर्रर की. अभियोजन की ओर से सीबीआइ के पीपी आरके दहिया ने गवाह का परीक्षण कराया. बचाव पक्ष से अधिवक्ता शहनवाज व सहदेव महतो ने प्रतिपरीक्षण किया. तीन अक्तूबर 2003 को प्रमोद सिंह बनारस से ट्रेन से धनबाद पहुंचे. वह बीएम अग्रवाल कॉलोनी में अपने आवास की सीढ़ी पर चढ़ ही रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो अपराधियों में से एक ने पिस्तौल से गोली चला कर उन्हें जख्मी कर दिया. घायलावस्था में केंद्रीय अस्पताल धनबाद लाया गया. जहां उन्होंने पुलिस को अपना फर्द बयान दिया. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी.

विनोद सिंह हत्याकांड : चर्चित विनोद सिंह हत्या कांड मामले की सुनवाई मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम निकेश कुमार सिन्हा की अदालत में हुई. अदालत में आरोपी पूर्व मंत्री बच्च सिंह व बलिया जिप अध्यक्ष रामाधीर सिंह गैर हाजिर थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने दंप्रसं की धारा 317 का आवेदन दाखिल किया. अदालत ने बचाव पक्ष रामधीर सिंह की ओर से दायर दो आवेदन को खारिज करते हुए बहस के लिए तिथि मुकर्रर कर दी.
सोनू हत्या कांड में नहीं आया गवाह : सोनू हत्या कांड की सुनवाई मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय पीके सिन्हा की अदालत में हुई. अभियोजन की ओर से कोई गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया. सुनवाई के वक्त पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद इकबाल खान, प्रिंस खान व गोपी खान को अदालत में उपस्थापन कराया. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि 21 मार्च 15 मुकर्रर कर दी. इस केस का सूचक मुमताज अली उर्फ चांद ने पूर्व में ही होस्टाइल हो चुका है. उसने घटना की पुष्टि नहीं की है.
शोक सभा का आयोजन : धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को बार परिसर में स्थित एससी बनर्जी हॉल में अधिवक्ता योगेंद्र सिंह व आनंद मोहन रवानी के निधन पर कंसारी मंडल की अध्यक्षता में शोक सभा हुई . मंच संचालन महासचिव देवीशरण सिन्हा ने किया. मौके पर अहमद हुसैन अंसारी, पीके भट्टाचार्य, भागीरथ राय , प्रयाग महतो, जयराम मिश्र, ललन गुप्ता, सुबोध कुमार, ब्रजकिशोर , मधुसूदन चक्रवर्ती, पंकज कुमार गुप्ता, एमएन रवानी, पीसी महतो, सहदेव महतो, अमित सिंह, कंचन गुप्ता, पिंकी कुमारी, शहनाज बिलकिस आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें