धनबाद: आइएसएम को अपनी ढांचागत सुविधाओं के लिए 207 करोड़ की राशि चाहिए. पूरक बजट में इसका प्रावधान कर दिया गया है. मंगलवार को शुरू हुई एग्जिक्यूटिव बोर्ड फिनांस कमेटी (इबीएफसी) की बैठक में इस पर मुहर लग गयी. चेयरमैन पीके लाहिड़ी ने बैठक की अध्यक्षता की. अब प्रबंधन इस रकम के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगा.
नये होस्टल व क्वाटर्स पर खर्च होंगे : कुलसचिव कर्नल (रिटायर) एमके सिंह के अनुसार : यह राशि नये होस्टल व क्वाटर्स पर खर्च होगी. अभी आइएसएम के छात्रों की कुल संख्या पांच हजार है. इसे दस हजार करने की योजना है. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अभी से ही ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. बैठक में जमीन के मामले पर भी चर्चा हुई. कमेटी को बताया गया कि राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. संस्थान की ओर से कई सुझाव भी दिये गये हैं.
30 करोड़ के ब्लॉक ग्रांट स्कीम पर भी नजर : संस्थान की नजर तीस करोड़ के ब्लॉक ग्रांट स्कीम पर भी है. केंद्र सरकार ने आइआइटी स्तर के तकनीकी संस्थानों के लिए तीस करोड़ के ब्लॉक ग्रांट स्कीम की घोषणा की है. यह राशि शोध सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च की जा सकती है. आइएसएम इसके लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजेगी. ढांचागत सुविधाओं के लिहाज से यह राशि बेहद कारगर साबित होगी.
कौन-कौन मौजूद थे : निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही, डीन तथा सभी एचओडी