23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गये थे ड्राइवर बनने मिला चरवाहे का काम

धनबाद: सिजुआ भेलाटांड़ निवासी अनवर हुसैन ने विदेश में काम के नाम पर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत उपायुक्त से की है. सोमवार को की गयी लिखित शिकायत के अनुसार झरिया ऊपर कुल्ही निवासी मुनाजिर इमाम ने अनवर की ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर कतर में नौकरी दिलाने का वादा किया. इसके एवज में उसने 70 […]

धनबाद: सिजुआ भेलाटांड़ निवासी अनवर हुसैन ने विदेश में काम के नाम पर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत उपायुक्त से की है. सोमवार को की गयी लिखित शिकायत के अनुसार झरिया ऊपर कुल्ही निवासी मुनाजिर इमाम ने अनवर की ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर कतर में नौकरी दिलाने का वादा किया. इसके एवज में उसने 70 हजार रुपये भी लिये.

अनवर का कहना है कि उसे कतर नहीं भेज कर किसी दूसरे देश में भेज दिया गया. यहां पर उसे भेड़, बकरी, ऊंट की देखभाल का काम दिया गया. कोई चार महीने ने उसने यह काम किया.

इसका विरोध करने पर उसके साथ अमानवीय सलूक किये गये तथा तरह-तरह की मानसिक यंत्रणाएं दी गयीं. रेगिस्तान से वापस आने पर अपनी ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करायी तो पता चला कि लाइसेंस जाली है. उपायुक्त से की गयी लिखित शिकायत में उसने ठगने वाले पर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें