धनबाद: रेड क्रास सोसायटी को मिले कार्डियक एंबुलेंस की सेवा बीसीसीएल ले रहा है. दोनों में करार की प्रक्रिया चल रही है. सेंट्रल अस्पताल प्रत्येक माह इसका भुगतान रेडक्रॉस सोसाइटी को करेगा. कार्डियक एंबुलेंस की कीमत करीब 60 लाख रुपये हैं. इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. रेडक्रॉस ने इसमें लैब टेक्नीशियन को भी तैनात किया है.
इसमें ऑक्सीजन, मॉनीटर, ट्रॉली के साथ स्ट्रेचर आदि सुविधा है. प्रति किमी 15 रुपये इसका किराया रखा गया है. रेडक्रॉस सोसाइटी को यह एंबुलेंस धनबाद में होने वाले नेशनल गेम के दौरान मिला था. इसका लाभ आम लोगों पर पहुंचाना था.
आम लोग भी ले सकते हैं लाभ : कार्डियक एंबुलेंस का लाभ बीसीसीएल कर्मियों के साथ आम लोगों को भी मिलेगा. बीसीसीएल कर्मियों द्वारा प्रयोग करने पर इसका भुगतान बीसीसीएल करेगा. जबकि आम लोग अपने खर्च पर इसे प्रयोग में ले सकते हैं.