कहा कि अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. तीन मार्च को विधान सभा का घेराव किया जायेगा फिर उसी दिन रात से सभी कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. संघ के महासचिव अमित कश्यप ने कहा कि जब उनकी मांगें मान नहीं ली जातीं, तब-तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में सुरेंद्र चौधरी, मुन्ना खान, पंकज कुमार, राजेंद्र यादव, अनिल कुमार, नरेश रविदास पप्पू पोद्दार, रंजीत कुमार, फिरोज अंसारी, काशीनाथ पंडित, प्रह्लाद महतो, शंकर कुमार राय, झमन पोद्दार, अनुज वर्मा, संतोष मंडल, पंचम शर्मा, सुमन झा, बनारसी महतो, शंकर प्रसाद, पवन कुमार, दिलीप रवानी, पप्पू महतो, मनोज कुमार, सतीश कुमार, कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक के बाद ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया.
Advertisement
तकनीकी श्रमिकों की हड़ताल तीन से
धनबाद: तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखंड सप्लाइ तकनीकी श्रमिक संघ से जुड़े कर्मी तीन मार्च से हड़ताल पर जायेंगे. मनईटांड़ स्थित सब स्टेशन में शुक्रवार को चंदन पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी रणनीति बनायी गयी. मौके पर संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 25 सितंबर 2014 को ऊर्जा विकास […]
धनबाद: तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखंड सप्लाइ तकनीकी श्रमिक संघ से जुड़े कर्मी तीन मार्च से हड़ताल पर जायेंगे. मनईटांड़ स्थित सब स्टेशन में शुक्रवार को चंदन पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी रणनीति बनायी गयी. मौके पर संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 25 सितंबर 2014 को ऊर्जा विकास लिमिटेड के निर्णायक मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीन सूत्री मांगें मान ली गयी थीं, लेकिन अभी तक लागू नहीं हो पायीं. मांगों में मानव दिवस कर्मियों की नियुक्ति नियमावली, ग्रुप बीमा पांच लाख का करने, वरीयता के आधार पर श्रेणियों में भुगतान आदि शामिल हैं.
फ्लावर मिल एसो. ने जीएम को ज्ञापन सौंपा : फ्लावर मिल एसोसिएशन के कैलाश चंद्र गोयल ने शुक्रवार को महाप्रबंधक धनेश झा से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा है कि झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की राज्य परामर्शदात्री समिति की 17 दिसंबर 2014 को हुई बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक ने घोषणा की थी कि प्रत्येक आपूर्ति क्षेत्र के जीएम अपने -अपने क्षेत्र में विद्युत कार्यपालक अभियंता के पदाधिकारियों के साथ शिकायत शिविर का आयोजन प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को करें, लेकिन यह आज तक शुरू नहीं हुआ. उन्होंने जीएम से जल्द इस दिशा में कार्रवाई शुरू करने की मांग की.
करमाटांड़ में बनेगा सब स्टेशन : शहर में बिजली व्यवस्था ठीक करने के लिए पॉलिटेक्निक के बाद अब करमाटांड़ में नया सब स्टेशन बनाने का काम जल्द ही शुरू होगा. यह जानकारी हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने दी. बताया कि वहां पांच एमवीए का सब स्टेशन प्रस्तावित है, इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि वैसे उस क्षेत्र में जगह के लिए वे भी आज करमाटांड़ गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement