धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार ने शनिवार को बिनोद नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय-वन के नये भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी कक्षाओं एवं अन्य सुविधाओं समेत पूरे भवन का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग के बेहतरी को सराहा गया, जबकि खराब रास्ते पर चिंता जतायी गयी. इससे पहले उनकी अध्यक्षता में पुराने स्कूल भवन में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी हुई.
बैठक में उन्होंने स्कूल में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं एवं अन्य मामलों पर चर्चा की. बैठक में भी नये स्कूल भवन तक जाने वाले रास्ते की समस्या को जल्द सुलझा लेने पर भी चर्चा हुई. सीनियर डीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि नये भवन में स्कूल 20 अगस्त तक शिफ्ट हो सकता है. वैसे इससे पहले भी स्कूल के शिफ्ट होने की संभावना है.
स्थगित रहेंगी कक्षाएं : स्कूल प्राचार्य एससी मीणा ने बताया कि स्कूल की पहली से आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित हैं. ये कक्षाएं स्कूल के शिफ्टिंग तक स्थगित रहेंगी. नौवीं-बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी. नये स्कूल भवन में लाइट का कुछ काम बचा हुआ है, जिसमें कुछ समय लगेंगे.