23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आंदोलन : मथुरा

पुटकी. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ एवं स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झामुमो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा. उक्त बातें सूबे के पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने गोधर में कही. वह बुधवार को गोधर में नेपाल रवानी के 25 वें शहादत दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर […]

पुटकी. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ एवं स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झामुमो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा. उक्त बातें सूबे के पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने गोधर में कही. वह बुधवार को गोधर में नेपाल रवानी के 25 वें शहादत दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

पूर्व मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर किसानों की जमीन हड़प कर कॉरपोरेट घरानों को मदद करने की कोशिश में है. अच्छे दिन का सपना दिखा कर भाजपा ने देश के युवाओं के साथ-साथ मजदूर-किसानों को छलने का काम किया है.

शहीद नेपाल रवानी ने गोधर समेत पूरे कोयलांचल क्षेत्र में भू माफिया, सूदखोरों व सामंतवाद के खिलाफ मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान के हक व अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष किया. मासस के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि शहीद नेपाल रवानी के बताये रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सभा में झामुमो के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पूर्व जैक पार्षद रेखा मंडल, पार्षद संजय यादव, देबु महतो, शिव प्रसाद महतो, गणोश दत्ता, भूषण महतो, नंदलाल महतो, सदानंद बोस, कालीचरण महतो, चंडीचरण देव, विनोद चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे. श्रद्धांजलि देने वालों में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री अक्षयवर प्रसाद, हरिपद रवानी, गुड्ड रवानी, विजय कुमार, पिंटू रवानी, आनंद रवानी, सूरज महतो, सपन बनर्जी आदि शामिल हैं. इससे पूर्व गोधर शहीद मैदान से जुलूस निकाला गया. शहीद नेपाल रवानी पत्नी सावित्री देवी, पुत्र अजय रवानी, बिट्टू, गोपाल रवानी, पिंटू रवानी, शंकर रवानी ने माल्यार्पण किया. संचालन महादेव हांसदा ने किया.

मासस ने भूमि अधिग्रहण का किया विरोध : बरवाअड्डा. भूमि अधिग्रहण नियम का मासस ने विरोध किया है़ बुधवार को पार्टी की बैठक मासस कार्यालय में गणोश प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व विधायक आंनद महतो ने कहा कि भाजपा द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है. इसके माध्यम से किसानों को हक छीना जायेगा़ यह अध्यादेश कॉरपोरेट घरानों के लाभ के लिये लाया गया है़ मासस इसका हर स्तर पर विरोध करेगी. गणोश चौरसिया ने कहा कि राज्य की भाजपा की सरकार में अराजकता फैली हुई है. कोयला, लोहा, पत्थर आदि की चोरी जारी है. प्रदेश में स्थानीय नीति बनाये जाने के बाद बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग की. मौके पर सारथी मंडल, लाला महतो, किशुन मंडल, राम चन्द्र विश्वकर्मा, अनवर, शिबू महतो आदि मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें