पूर्व मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर किसानों की जमीन हड़प कर कॉरपोरेट घरानों को मदद करने की कोशिश में है. अच्छे दिन का सपना दिखा कर भाजपा ने देश के युवाओं के साथ-साथ मजदूर-किसानों को छलने का काम किया है.
शहीद नेपाल रवानी ने गोधर समेत पूरे कोयलांचल क्षेत्र में भू माफिया, सूदखोरों व सामंतवाद के खिलाफ मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान के हक व अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष किया. मासस के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि शहीद नेपाल रवानी के बताये रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सभा में झामुमो के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पूर्व जैक पार्षद रेखा मंडल, पार्षद संजय यादव, देबु महतो, शिव प्रसाद महतो, गणोश दत्ता, भूषण महतो, नंदलाल महतो, सदानंद बोस, कालीचरण महतो, चंडीचरण देव, विनोद चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे. श्रद्धांजलि देने वालों में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री अक्षयवर प्रसाद, हरिपद रवानी, गुड्ड रवानी, विजय कुमार, पिंटू रवानी, आनंद रवानी, सूरज महतो, सपन बनर्जी आदि शामिल हैं. इससे पूर्व गोधर शहीद मैदान से जुलूस निकाला गया. शहीद नेपाल रवानी पत्नी सावित्री देवी, पुत्र अजय रवानी, बिट्टू, गोपाल रवानी, पिंटू रवानी, शंकर रवानी ने माल्यार्पण किया. संचालन महादेव हांसदा ने किया.