धनबाद: बिरसा चौक पर सड़क पर बने गड्ढ़े में गुरुवार के ढाई बजे दिन में एक एंबेसडर कार का गुल्ला टूट गया. कार को ठेल कर भी आगे या पीछे नहीं किया जा सकता था. सड़क पर तीन ओर से जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
आनन-फानन में क्रेन मंगवाकर कार हटवायी गयी. कार तो सड़क से हट गयी, पर करीब दो घंटे तक सड़क जाम लगा रहा.
पुलिस हांफती रही और चार बजे बाद सड़क पर यातायात सामान्य हुआ. मैथन से लौट रहे कोयला क्षेत्र के डीआइजी डीबी शर्मा, बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी, चास एसडीपीओ भी जाम में फंसे रहे. पुराना बाजार पानी से टंकी से हिरसा चौक, मटकुरिया से बिरसा चौक व धोवाटांड़ पेट्रोल पंप से बिरसा चौक तक जाम लगा रहा.