Advertisement
तीन हजार से अधिक बिल होने पर काटे बिजली : जीएम
धनबाद : ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने अपने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन लोगों पर सर्टिफिकेट केस है और उसके बाद भी बकाया नहीं दे रहे हैं, वैसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एवं प्रशासन से मदद लें. वारंट निर्गत करायें. श्री झा ने शुक्रवार को पूरे […]
धनबाद : ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने अपने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन लोगों पर सर्टिफिकेट केस है और उसके बाद भी बकाया नहीं दे रहे हैं, वैसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एवं प्रशासन से मदद लें. वारंट निर्गत करायें. श्री झा ने शुक्रवार को पूरे एरिया बोर्ड की मीटिंग तेनुघाट में बुलायी थी. उन्होंने कहा कि सीएमडी का सख्त निर्देश है कि उन्हें हर हाल में रेवेन्यू चाहिए. इसलिए बकायेदारों पर दबाव बनायें.
कहा कि जिनके यहां बकाया है, उन पर सर्टिफिकेट केस करें. उन्होंने इस माह का राजस्व वसूली का लक्ष्य धनबाद सर्किल के लिए 25 करोड़ एवं चास के लिए 15 करोड़ का निर्धारित किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के यहां तीन हजार रुपये से अधिक का बकाया है, उनकी लाइन तुरंत काट दें. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी कनेक्शन देने के लिए कैंप लगाने के साथ-साथ जन सुनवाई करने का निर्देश दिया.
श्री झा ने जहां-जहां सब-स्टेशन बन रहे हैं , वहां के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने पॉलिटेक्निक, केलियासोल, टुंडी, खड़काबाद में बन रहे सब-स्टेशनों की पूरी जानकारी ली और कहा कि इसके लिए जितनी भी स्टोर में सामग्री है, उसे निकाल कर लगायें. जहां-जहां भी पोल, ट्रांसफॉर्मर लगाना है, उसका एस्टीमेट बना कर तुरंत दें.
कनेक्शन देने में कोताही बरदाश्त नहीं : कहा कि जहां कहीं भी नया कनेक्शन देने के आवेदन आते हैं, उसे तुरंत कनेक्शन दें. बेवजह लटकाये रखना बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में धनबाद के अधीक्षण अभियंता रामउद्गार महतो, चास के एसइ, कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी, अशोक कुमार, सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार, राजेश कुमार मंडल सहित सभी इइ, एइ एवं जेइ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement