धनबाद: सर्च इंजन गूगल की नजर आइएसएम पर है. चौंकिये नहीं ! गूगल कोई खुलासा करने नहीं जा रहा, बल्कि इस बार उसकी दिलचस्पी छात्रों में है. गूगल की टीम 11 अगस्त को कैंपस के लिए यहां पहुंच रही है. यह पहली बार है जब गूगल ने संस्थान का रुख किया है. कंप्यूटर साइंस के छात्रों के लिए यह बेस्ट ऑफर है.
अन्य सेक्टर में भी मांग बढ़ी : आइएसएम की पहचान मूलत: अर्थ साइंस संस्थान के तौर पर है, लेकिन गूगल के पहुंचने से आइटी सेक्टर में भी साख स्थापित होगी. दरअसल गूगल पहला सर्च इंजन नहीं है, जो आइएसएम को लेकर सक्रिय है, बल्कि इसके पूर्व फेसबुक ने संस्थान की एक छात्र रचना नंदन को 56 लाख के पैकेज पर सेलेक्ट किया था.