भौंरा: रोजेदार युवक बशीर अंसारी की पुलिस के हाथों पिटायी के बाद मंगलवार को अपराह्न भौंरा सात नंबर के लोग सड़क पर उतर आये. उन्होंने चेक पोस्ट के पास रोड जाम कर दिया. जाम छुड़ाने आयी भौंरा पुलिस पर हमला बोल दिया.
ओपी प्रभारी आशुतोष प्रताप नारायण पुलिसकर्मियों के साथ भाग खड़े हुए. ड्राइवर और कांस्टेबल जख्मी हो गये.
कोई तीन घंटे बाद मामला तब शांत हुआ जब भौंरा ओपी प्रभारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी. इलाके में तनाव को देखते बुधवार को पुलिस-पब्लिक के बीच बैठक रखी गयी है. आशुतोष को यहां आये अभी एक महीना भी नहीं हुआ है.