पुटकी: अविलंब नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर नियमित विद्युतापूर्ति करने की मांग को लेकर पुटकी-कपुरिया नागरिक समिति ने सोमवार को झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के पुटकी सब स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया और धनबाद-बोकारो पथ को जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने सब स्टेशन से सप्लाई ठप कर दी. दफ्तर में ताला जड़ दिया. नागरिकों के उग्र तेवर को देख सब स्टेशन के अधिसंख्य कर्मी भाग खड़े हुए. इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या में नागरिक पुटकी से जुलूस लेकर सब स्टेशन पहुंचे.
एन एच 32 दो घंटे तक बाधित : आंदोलनकारियों ने सड़क दो घंटे तक जाम रखी. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर सीओ अनुराग तिवारी, बीसीओ अजित सिंह, पुटकी थानेदार चुनमुन सिंह आदि पहुंचे. विद्युत विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर अशोक कुमार सिन्हा ने लिखित दिया कि 20 अगस्त तक नया व ज्यादा शक्तिशाली ट्रांसफॉर्मर लगा कर बिजली की सप्लाई नियमित कर दी जायेगी. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ.