21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र परिसर में ही जमे रहे अभिभावक

धनबाद: मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षा केंद्रों पर पहले ही दिन निषेधाज्ञा का उल्लंघन दिखा. केंद्रों पर 15 फरवरी की रात 12 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू है. इसके अनुसार केंद्र के 500 गज के दायरे में पांच से अधिक लोगों का समूह में इकट्ठा होना प्रतिबंधित है, लेकिन परीक्षार्थी के साथ […]

धनबाद: मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षा केंद्रों पर पहले ही दिन निषेधाज्ञा का उल्लंघन दिखा. केंद्रों पर 15 फरवरी की रात 12 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू है. इसके अनुसार केंद्र के 500 गज के दायरे में पांच से अधिक लोगों का समूह में इकट्ठा होना प्रतिबंधित है, लेकिन परीक्षार्थी के साथ आये परिजन केंद्र परिसर में ही दिखे.

जबकि यह भी निर्देश था कि परिसर में ऐसा कोई व्यक्ति दाखिल नहीं होगा जो परीक्षार्थी को किसी तरह से अनैतिक मदद कर सकता हो. वहीं बीएसएस महिला कॉलेज, धनबाद समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर पांच-पांच फुट के बेंच पर तीन-तीन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि छह फुट से कम लंबाई की बेंच पर दो ही परीक्षार्थियों को बैठाने की अनुमति है.

44577 ने दी परीक्षा : पहले दिन कुल 45577 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें मैट्रिक के 36563 में 36367 शामिल हुए और 196 अनुपस्थित रहे. इंटर में 8318 में 8218 ने परीक्षा दी एवं 108 अनुपस्थित रहे. वहीं भूली, निरसा, झरिया, पुटकी, चिरकुंडा झरिया, राजगंज, कतरास आदि जगहों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.
मैट्रिक के लिए 89 और इंटर के लिए 73 केंद्र
पहले दिन मैट्रिक की हिंदी एवं इंटर के कला संकाय में सोशियोलॉजी एवं विज्ञान में जियोलॉजी की परीक्षा हुई. मैट्रिक के लिए 89 एवं इंटर के लिए 73 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बुधवार को मैट्रिक तक संगीत एवं इंटर के वाणिज्य व विज्ञान संकाय में अर्थशास्त्र और कला में एंथ्रोपॉलोजी की परीक्षा होगी.
लिया जायजा: डीइओ धर्मदेव राय ने कहा बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय, पुटकी उवि एवं रवि महतो स्मारक उवि में परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और वहां व्यवस्था ठीक दिखी. जिला स्कूल परिसर में चहारदीवारी नहीं होने के कारण अभिभावक परिसर में आ गये थे, जिन्हें हटाया गया. कुछ केंद्रों पर बेंच-डेस्क की कमी के कारण एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को बिठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें