16 बोक 40 (घटना की जानकारी देते मो. गुलाम मुर्तूजा बैठे हुए.)चीरा चास सिंडिकेट बैंक के सामने हुई घटनाबाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को बनाया निशानासंवाददाता, बोकारोबाइक सवार बदमाशों ने चीरा चास स्थित सिंडिकेट बैंक के सामने से दिन दहाड़े बीएसएल के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी चास के भर्रा बस्ती, गौस नगर निवासी मोहम्मद गुलाम मुर्तूजा से 3.20 लाख रुपया छीन लिया. छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बोकारो की तरफ भाग गये. घटना सोमवार की शाम तीन बजे की है. घटना के समय मुर्तूजा का पुत्र मो अखलाक भी बाइक पर सवार था. उसने अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. कैसे हुई घटनाभर्रा बस्ती निवासी मोहम्मद गुलाम मुर्तूजा अपने पुत्र के साथ सेक्टर चार, सिटी सेंटर स्थित यूनियन बैंक आये थे. बैंक से तीन लाख 20 हजार रुपये निकालकर पिता-पुत्र बाइक से चीरा चास स्थित सिंडिकेट बैंक खाता खुलवाने जा रहे थे. वह जैसे ही सिंडिकेट बैंक के सामने बाइक से उतरे, पहले से बाइक स्टार्ट कर बैठे दो अपराधी सामने से काफी तेज गति से सामने आये और बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने झपट्टा मार कर रुपये से भरा हैंड बैग छीन कर भाग गये. मो मुर्तूजा ने शोर मचाया, तो उनके पुत्र ने बाइक से अपराधियों के भागने की दिशा में पुल तक पीछा किया, लेकिन बदमाश गली-मुहल्ला होते हुए भागने में सफल हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. कुछ देर के बाद ही टाइगर मोबाइल, चास पुलिस व बोकारो पुलिस मौके पर पहुंची. अपराधियों के भागने की दिशा में हर गली-चौराहा को पुलिस ने खंगाला, लेकिन अपराधियों का सुराग पुलिस को नहीं मिला.
BREAKING NEWS
बदमाशों ने छीना 3.20 लाख
16 बोक 40 (घटना की जानकारी देते मो. गुलाम मुर्तूजा बैठे हुए.)चीरा चास सिंडिकेट बैंक के सामने हुई घटनाबाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को बनाया निशानासंवाददाता, बोकारोबाइक सवार बदमाशों ने चीरा चास स्थित सिंडिकेट बैंक के सामने से दिन दहाड़े बीएसएल के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी चास के भर्रा बस्ती, गौस नगर निवासी मोहम्मद गुलाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement