15 बोक 54 – पुरस्कृत बच्चों के साथ अतिथिजैनामोड़. दि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल जैनामोड़ के कक्षा 10 के विद्यार्थियों को रविवार को समारोह पूर्वक विदाई दी गयी. प्राचार्य आमिर हुसैन ने कहा कि बच्चे अगर लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें तो वे समय रहते स्वावलंबी बन सकते हैं. अध्यक्ष मुस्ताक अहमद, एसके मल्लिक, अमरनाथ राम, नइम अंसारी, बबीता गुप्ता आदि ने भी समारोह को संबोधित किया. संचालन महेंद्र मंडल व रूपा लता ने किया.अपनी मेहनत पर भरोसा करें विद्यार्थी : चंद्रभान राम15 बोक 52, 53 – मोटिवेशनल क्लास को संबोधित करते थाना प्रभारी व छात्र-छात्राएं जैनामोड़. मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है. विद्यार्थी अपनी लगन व मेहनत पर पूरा भरोसा करें. निश्चित तौर पर उन्हें सफलता मिलेगी. उक्त बातें आरएमएस कॉलेज पोंडा में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी चंद्रभान राम ने कही. इंटर के बच्चों के लिए आयोजित मोटिवेशनल क्लास सह अंतिम वर्ष के इंटर कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के विदाई समारोह को वह संबोधित कर रहे थे. कहा : पोंडा जैसे पिछड़े इलाके में कॉलेज का संचालन एक चुनौती है, जिसे आरएमएस संचालन समिति ने स्वीकार किया है. विशिष्ट अतिथि बेनीलाल कपरदार, लेखापाल छुटू राम महतो, परमेश्वर महतो, नरेश कुमार किस्कू, सदानंद मुर्मू आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. समारोह का संचालन कॉलेज के सचिव विपिन मुखर्जी ने किया. मौके पर प्रह्लाद महतो, प्रतिमा कुमारी, मनोज कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम में बेस्ट अभिभावक के पुरस्कार से अब्दुल अंसारी व सुहागी देवी को सम्मानित किया गया. बच्चों ने भी मुख्य अतिथि से कॅरियर से जुड़े कई सवाल पूछे, जिसका उन्होंने विस्तार पूर्वक जवाब दिया.
लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें बच्चे : आमिर
15 बोक 54 – पुरस्कृत बच्चों के साथ अतिथिजैनामोड़. दि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल जैनामोड़ के कक्षा 10 के विद्यार्थियों को रविवार को समारोह पूर्वक विदाई दी गयी. प्राचार्य आमिर हुसैन ने कहा कि बच्चे अगर लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें तो वे समय रहते स्वावलंबी बन सकते हैं. अध्यक्ष मुस्ताक अहमद, एसके मल्लिक, अमरनाथ राम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement