धनबाद: छात्रों के बीच आइटीआइ को लेकर निजी संस्थानों की ओर रुझान नहीं के बराबर है. एक अगस्त से शुरू आइटीआइ ज्वाइंट इंट्रेंस की काउंसेलिंग से यह बात प्रकाश में आयी.
अब तक हुई काउंसेलिंग के एक प्रतिशत छात्र भी निजी संस्थानों की ओर नहीं गये. सारी सीटें सरकारी संस्थानों की ही भर रही है. यह जानकारी विभागीय सूत्रों ने दी है.
काउंसेलिंग 22 अगस्त तक लगातार चलेगी. प्रथम चरण में साहेबगंज व गिरिडीह की काउंसेलिंग हो रही है. 12 अगस्त से धनबाद की काउंसेलिंग होगी. राज्य की सर्वाधिक सीट धनबाद में ही है.