धनबाद: सरायढेला पुलिस ने गाड़ी में फायरिंग मामले में गिरफ्तार राजेश सिंह (कोलाकुसमा) को रविवार को जेल भेज दिया. एएसआइ सच्चिादंनद तिवारी की शिकायत पर सरायढेला थाना में दर्ज एफआइआर में राजेश सिंह व आकाश महतो को नामजद किया गया है. जख्मी आकाश का इलाज अभी दुर्गापुर मिशन हॉस्पीटल में चल रहा है. थाना प्रभारी शंकर कामती खुद मामले के अनुसंधानकर्ता बने हैं. साक्ष्य छुपाने व अवैध आर्म्स से फायरिंग का आरोप है. एफआइआर के मुताबिक राजेश ने ही दो दिन पहले पिस्टल व एक गोली खरीदी थी. आकाश को रखने के लिए दिया था.
शुक्रवार की शाम राजेश अपनी अल्टो कार में आकाश को साथ लेकर स्टील गेट आया और चाउमिंग खाने के बाद दोनों कोलाकुसमा फेज टू तालाब के पास गये. वहां दोनों में पिस्टल चलाने को लेकर जिद होने लगी. आकाश ने कहा कि हम पिस्टल छोड़ेंगे जबकि राजेश बोला हम. दोनों एक-दूसरे से पिस्टल छीना-झपटी करने लगे इसी में फायरिंग हुई और आकाश को गोली लग गयी. गोली लगने के बाद राजेश डर गया और कार लेकर कोलाकुसमा चला गया. लोगों के कहने पर सेंट्रल अस्पताल ले गया.
पुलिस के पहुंचने पर साक्ष्य छुपाने की नीयत से वह बोला कि वासेपुर में बाइक में कार सट गयी थी कि लोगों ने गोली मार दी है. कार का शीशा फोड़ दिया है. पुलिस छानबीन में राजेश की कहानी असत्य निकली. कड़ाई ने पूछताछ में राजेश ने सच बोल दिया कि आकाश के साथ छीना-झपटी में गोली चल गयी.