धनबाद: बिना आधार कार्ड या नंबर के अब राज्य सरकार के कर्मियों को वेतन नहीं मिलेगा. राज्य सरकार के नये आदेश के अनुसार अगस्त माह का सितंबर में मिलने वाले वेतन के लिए आधार नंबर अनिवार्य होगा. सूत्रों के अनुसार राज्य के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी उपायुक्त को पत्र लिख सितंबर से बिना आधार कार्ड या नंबर वाले सरकारी अधिकारी एवं कर्मियों का वेतन जारी नहीं करने की बात कही.
यह आदेश राज्य सरकार के सभी विभागों के लिए प्रभावी होगा. इस पत्र के आलोक में उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कोषागार पदाधिकारी को सितंबर माह से ट्रेजरी से वेतन निकासी के दौरान कार्मिक विभाग के आदेश को कड़ाई से लागू कराने को कहा है. संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को भी अवगत कराने के लिए कहा गया है.
आधार पर पूरा फोकस : राज्य के मुख्य सचिव बनने के बाद राम सेवक शर्मा ने आधार नंबर पर पूरा फोकस किया है. जमीन निबंधन से ले कर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली पेंशन तक को आधार से लिंक कर दिया गया है. जिले के गोविंदपुर प्रखंड में पीडीएस व्यवस्था भी 15 अगस्त से ऑनलाइन की जा रही है. इसके लिए गोविंदपुर प्रखंड के हर नागरिक को आधार नंबर उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक महकमा जुटा हुआ है. अन्य प्रखंडों तथा शहरी क्षेत्र में सभी को आधार नंबर उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त आधार केंद्र खोले जा रहे हैं.