गोमो : ट्रेन में सीट के लिए युवती से बहसबाजी करना एक युवक को महंगा पड़ा. रविवार को गोमो के साहू मुहल्ला के दीपक कुमार साव को युवती के फौजी भाई ने अपने फौजी दोस्त के साथ मिल कर इस कदर पीटा कि उसे बोकारो के बीजीएच में भरती कराना पड़ा.
घायल दीपक को बीजीएच में भरती कराया गया है. हरिहरपुर पुलिस ने दीपक की शिकायत पर दोनों फौजियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. युवती वर्धमान-गोमो इएमयू से शनिवार की रात धनबाद से गोमो आ रही थी. इस दौरान उसका दीपक से विवाद हो गया.
युवती ने अपने फौजी भाई रवींद्र कुमार सिंह को मामले की जानकारी मोबाइल पर दे दी. रवींद्र अपने एक अन्य फौजी दोस्त को लेकर स्टेशन पहुंच गया. बहन के इशारा करते ही दोनों दीपक पर टूट गये. धुनाई करने के बाद उसको हरिहरपुर थाना पहुंचा दिया. घटना से आक्रोशित साहू मुहल्ला के लोग रविवार की शाम हरिहरपुर थाना के सामने जुट गये. वहीं युवती ने रविवार को एसपी से मामले की शिकायत की.