21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी आपके द्वार: धनबाद को मिलेगा ट्रैफिक एसपी

धनबाद: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य भर के जिला के चेंबर के पदाधिकारियों से मुखातिब हुए. ठीक ग्यारह बजे डीजीपी के साथ ऑन लाइन कांफ्रेंसिंग शुरू हुई. डीजीपी ने धनबाद में ट्रैफिक एसपी पदस्थापित करने का आश्वासन दिया. साथ ही सभी जिलों के एसपी से कहा है कि वाहन […]

धनबाद: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य भर के जिला के चेंबर के पदाधिकारियों से मुखातिब हुए. ठीक ग्यारह बजे डीजीपी के साथ ऑन लाइन कांफ्रेंसिंग शुरू हुई. डीजीपी ने धनबाद में ट्रैफिक एसपी पदस्थापित करने का आश्वासन दिया. साथ ही सभी जिलों के एसपी से कहा है कि वाहन चोरी के मामले में तीन-चार माह के भीतर चाजर्शीट करें, ताकि लोगों को परेशानी न हो.

छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर सड़क जाम किये जाने की वजह से होनेवाली परेशानी कि शिकायत पर डीजीपी ने कहा कि सड़क जाम की प्रवृत्ति को रोकना जरूरी है. सड़क जाम होने पर पुलिस वीडियोग्राफी कराये और जाम करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करे. जिलों में पुलिस की कमी की समस्या पर डीजीपी ने कहा कि हमारे पास पुलिस की कमी है. 17 हजार पद रिक्त हैं. पिछले दो-ढ़ाई साल में पुलिस में नियुक्ति नहीं हुई है. अगले तीन-चार माह में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. धनबाद की स्थिति बताते हुए जिला चेंबर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि धनबाद में एसएसपी की पोस्टिंग होनी चाहिए. यहां पुलिस बल की भी काफी कमी है. वर्ष 2011 में पुलिस कमिशनरी बनाने की मांग थी, आश्वासन भी मिला था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

मो सोहराब ने कहा कि बैंक मोड़ थाना जजर्र हो गया है. थाना प्रभारी होटल में रहते हैं. धनबाद में स्मार्ट पुलिसिंग चाहिए. टाइगर मोबाइल डय़ूटी सही नहीं कर रहे हैं. वे या तो चाय दुकान में मिलते हैं या वसूली करते. धनबाद चेंबर के उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जो आदेश आये, उसकी समीक्षा करें. जीतेंद्र अग्रवाल केंदुआ चेंबर ने कहा कि केंदुआ पुलिस से सिनेमा हॉल तक हमेशा जाम रहता है. चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. कतरास क्षेत्र से आते हैं, तो पंजाबी मोड़, महुआ से आते हैं तो एकड़ा पुल व बाजार समिति से आते हैं तो बरवाअड्डा के पास लूट-छिनतई होती है, इस पर लगाम लगायें. अशोक अग्रवाल ने कहा कि झरिया में पुलिस बल की कमी है. बैंक मोड़ चेंबर के सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि बैंक मोड़ में अक्सर चोरी होती रहती है. यहां सीसीटीवी कैमरे लगायें. मौके पर बैंक मोड़ के सचिव प्रभात सुरोलिया, विकास झाझरिया, भूली चेंबर के अध्यक्ष ललन मिश्र, सचिव रंजीत राय, दिनेश हेलीवाल, ड्रग एसो. के शैलेश कुमार, विजय वशिष्ठ, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद थे.
सरायढेला प्रभारी की शिकायत
सरायढेला चेंबर के अध्यक्ष शिवाशीष पांडेय ने डीजीपी से कहा कि सर, सरायढेला थाना प्रभारी रेणु गुप्ता र्दुव्‍यवहार करती है. स्टील गेट के पास हमेशा जाम लगा रहता है. यहां कई स्कूलों के बच्चे फंस जाते हैं. इस बारे में प्रभारी से बात की, तो उन्होंने मुझ पर ही 107 लगा दिया. थानों में मोबाइल खोया तो वसूली होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें