23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लस पोलियो अभियान को ले डीआरडीए निदेशक ने की बैठक

अधिकारियों को बूथों का अनुश्रवण का दिया निर्देश : हेडिंगचित्र परिचय : 21 – प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीआरडीए निदेशकगिरिडीह. 22 फरवरी से जिला भर में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की. बैठक में उन्होंने […]

अधिकारियों को बूथों का अनुश्रवण का दिया निर्देश : हेडिंगचित्र परिचय : 21 – प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीआरडीए निदेशकगिरिडीह. 22 फरवरी से जिला भर में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. कहा कि पिछले प्लस पोलियो अभियान में उजागर हुई त्रुटियों को दूर कर लिया गया है. इस बार अभियान में प्रशासन, शिक्षा व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्लस पोलियो के दिन सभी बूथों का अनुश्रवण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. स्कूली बच्चों पोलियो सिपाही का दिया जायेगा दर्जाअभियान के तहत स्कूली बच्चों को पोलियो सिपाही का दर्जा दिया जायेगा. स्कूली बच्चों भी अपने आस-पड़ोस के दो-तीन बच्चों को लाकर पोलियो ड्रॉप पिलायें. अभियान के पहले दिन लक्ष्य को पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया. बताया गया कि चार लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एस सान्याल, डीपीएम राजवर्धन समेत कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी मौजूद थे. बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की बैठक आज सीएस डॉ. एस सान्याल ने बताया कि बुधवार को सदर अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की बैठक होगी. बैठक में जिला मुख्यालय के सभी नर्सिंग होम के संचालक व चिकित्सक को भाग लेने का निर्देश दिया गया है. रामगढ़ के ऐनसीनेटर एक्सपर्ट डॉ. एसके सिंह बैठक की अगुआई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें