धनबाद : निरसा में बन रही तीन प्रमुख सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की जांच पांच सदस्यीय कमेटी करेगी. यह निर्णय शनिवार को समाहरणालय में सांसद पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसद अनुश्रवण निगरानी समिति की हुई बैठक में लिया गया.
बैठक में पानी, बिजली संकट, सड़क, स्कूलों एवं स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली का मामला छाया रहा. सभी सदस्यों ने अपने–अपने क्षेत्र में पानी–बिजली संकट का मामला उठाया. बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला. विभाग के अधीक्षण–अभियंता राम उद्गार महतो ने कहा कि डीवीसी से जितनी बिजली मिलती है, उतना दिया जाता है.
कौन–कौन थे मौजूद : बैठक में विधायक मन्नान मल्लिक, फूलचंद मंडल, अरूप चटर्जी, उपायुक्त प्रशांत कुमार, डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास सहित कई अधिकारी व सदस्य मौजूद थे.