भूली : भूली डी ब्लॉक सेक्टर टेन बी क्वार्टर संख्या 68 में सेंधमारी कर डेढ़ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. मकान मालिक प्रीतम बनर्जी ने बताया की रात ग्यारह बजे वह ड्यूटी से घर आये. पत्नी श्रावणी बनर्जी की तबीयत खराब होने के कारण पूरा परिवार एक ही कमरे में सो गया.
सुबह देखा कि दूसरे कमरे की खिड़की के पास का ईंट उखड़ी हुई है तथा जेवर–बरतन समेत घर का सारा कीमती सामान गायब है. प्रीतम ने बताया कि इससे पहले भी उनके मकान मे तीन बार सेंधमारी की कोशिश की जा चुकी थी. आस–पास के इलाके में नशेड़ियों–जुआड़ियों का अड्डा लगा रहता है. भूली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.