सिजुआ : जोगता थाना क्षेत्र के पुराना श्याम बाजार में शुक्रवार की रात मशरूम की सब्जी खाकर एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. इलाज स्थानीय नर्सिग होम में चल रहा है. जानकारी के अनुसार राकोमसं नेता रामेश्वर राम के घर के समीप स्थित पीपल पेड़ के पास मशरूम उगा हुआ था.
घर के लोगों ने उसकी सब्जी बनायी. उसे खाने के बाद घर के सदस्यों की लगातार उलटी होने लगी. आनन–फानन में सभी को कतरास के एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया. सालो देवी (50), सरिता देवी (47), रिंकी देवी (28), प्रमिला देवी (26), निशा कुमारी व मनीषा कुमारी (9), रिया कुमारी(7) का इलाज चल रहा है.
फूड प्वायजनिंग : चिकित्सक
अस्पताल के चिकित्सक डॉ उमाशंकर सिंह ने बताया कि लोकल मशरूम में गंदगी होने के कारण फूड प्वायजनिंग हुई है. जहां–तहां उगने वाले मशरूम को नहीं खाना चाहिए.